Web  hindi.cri.cn
चीन आयात का विस्तार करना जारी रखेगा
2011-08-23 16:22:40

इस साल के पहले सात महीनों में चीन के आयात में हुई वृद्धि निर्यात की वृद्धि से तेज दर्ज हुई है, इसतरह विदेशों के साथ व्यापार का असंतुलन कुछ न कुछ घट गया है। 23 अगस्त को चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों ने पेइचिंग में कहा कि यह रूझान जारी रहेगा और चीन आयात को लगातार बढ़ाता जाएगा, ताकि विदेश व्यापार में संतुलन और बढ़ जाए।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के उप मंत्री श्री चांग योफिंग ने कहा कि चीन अपने विदेश व्यापार के तौर तरीकों में तब्दीली को तेज करेगा और सक्रिय रूप से आयात का विस्तार करता रहेगा।

चीन के भीतर मांगों के विस्तार, आयात संवर्धन नीति के समर्थन तथा अन्तरराष्ट्रीय बाजार में प्रमुख उत्पादों के दामों में बढोत्तरी जैसे कारकों से प्रभावित होकर इस साल चीन के आयात व्यापार की वृद्धि दर निर्यात की वृद्धि दर से तेज होने की संभावना है। ऐसे में विदेशों के साथ व्यापार संतुलन की स्थिति और सुधर जा सकेगी।

इस साल के पूर्वार्द्ध में चीन ने दो बार कुछ विदेशी उत्पादों के आयात पर सीमा शुल्कों में फेरबदल किया और तैयारशुदा तेल सहित 673किस्मों के आयातित उत्पादों पर सीमा शुल्कों को नीचे लाया। इस के अलावा चीन की संबंधित सरकारी संस्थाओं ने भी क्लीरंस व इंस्पेक्शन आदि कस्टम कामों को सरल व कारगर बनाया, जिस से आयात के व्यापार को बड़ा बढ़ावा मिला है। साथ ही संबंधित सरकारी विभागों ने चीनी कारोबारों को यूरोप और लातिन अमेरिका में निवेश बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने की गतिविधियां भी चलायी हैं।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के विदेश व्यापार विभाग के उप निदेशक वन चुंगल्गांग ने कहा कि चीन की विदेश व्यापार नीति का लक्ष्य व्यापार संतुलन कायम करना है, न कि व्यापार में अनुकूल संतुलन का लाभ लेना। इस पर उन्हों ने कहाः

चीन में आर्थिक विकास और आंतरिक मांगों के विस्तार के परिणामस्वरूप उत्पादन संसाधन से जुड़े माल, तकनीकों और कुंजीभीत सामग्रियों की मांग बढ़ती जाएगी। इसलिए चीन विदेशों के साथ व्यापार में अनुकूल संतुलन के लिए कोशिश नहीं करेगा, बल्कि व्यापार संतुलन की खोज करेगा। आइंदे में भी चीन आयात निर्यात में संतुलन के विकास पर ज्यादा ध्यान देगा तथा अपनी नीतियों और उठाए गए कदमों के सहारे आयात में वृद्धि देगा।

व्यापार संतुलन बढ़ाने के साथ साथ चीन व्यापार ढांचे को श्रेष्ठ करने की भी कोशिश करेगा। यह चीन की विदेश व्यापार नीति का एक प्रमुख लक्ष्य है। इस साल के पहले सात महीनों में चीन के पश्चिमी व मध्य इलाकों में विदेश व्यापार की गति पूर्वी चीन से 18.2 फीसदी बढ़ गयी। नवोदित बाजार में चीन की व्यापार वृद्धि भी परंपरागत बाजार की वृद्धि दर से आगे निकली है, खासकर दक्षिण अफ्रीका के साथ व्यापार में 80 फीसदी का इजाफा हुआ। इधर के तीन माहों में चीन का निर्यात मूल्य सूचकांक निर्यात मात्रा के सूचकांक से बढ़ गया है और कुछ सघन श्रम आधारित उत्पादों के मूल्यों में वृद्धि हुई, जबकि मात्रा में गिरावट आयी है, जिससे जाहिर है कि चीनी कारोबारों में ब्रांडेड उत्पादों के विकास की क्षमता और अतिरिक्त मूल्य संवर्धन शक्ति काफी बढ़ गयी है।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि विश्व आर्थिक पुनरूत्थान में अनिश्चित व अस्थिर तत्व बढ़ते जा रहे हैं और विकसित देशों के कर्ज संकट से चीन सहित नवोदित बाजारों के लिए दबाव व चुनौति पैदा हुई है, चीनी कारोबारों पर विदेशी मांगों की गिरावट, लागत की वृद्धि तथा अन्तरराष्ट्रीय होड़ की तीव्रता के अनेक दबाव पड़े हैं।

उप वाणिज्य मंत्री चांग योफिंग के अनुमान के मुताबिक इस साल चीन के विदेश व्यापार में स्थिर व निरंतर विकास होगा, किन्तु वृद्धि की गति पिछले साल से कम होगी। उन का कहना हैः

चीनी वाणिज्य मंत्रालय संबंधित विभागों के साथ मिलकर अन्तरराष्ट्रीय व आंतरिक आर्थिक स्थितियों के परिवर्तन पर कड़ी नजर रखेंगे और विदेश व्यापार नीतियों को स्थिर बनाते हुए उसे लचीला बनाएंगे और विदेश व्यापार के तौर तरीकों को बदलने में तेजी लाएंगे और विदेश व्यापार के विकास को स्थिर, निरंतर और स्वस्थ बनाने की यथासंभव कोशिश करेंगे।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040