चीन का 10 वां इंटरनेट सम्मेलन 23 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित हुआ।चीनी उद्योग और सूचनाकरण मंत्री ने कहा कि चीन में नेटिजनों की संख्या 48 करोड़ 50 लाख तक पहुँची है तथा इंटरनेट चीन में अर्थतंत्र के विकास का महत्वपूर्ण आधारभूत साधन बन चुका है, साथ ही एक नया प्रभावशाली मीडिया भी देखा गया है।
मंत्री ने कहा किचीन भविष्य में इंटरनेट की आधारभूत सुविधाओं के निर्माण पर जोर देगा, जिसमें विशेष रूप से गाँवों में दूर संचार-नेट का विकास करना है। जिससे नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध हो सके। इसके अलावा चीन भविष्य में नये संचार प्रौद्योगिकी के विकास पर भी जोर देगा तथा इंटरनेट की सुरक्षा प्रबंधन पर भी ध्यान देगा,ताकि देश में इंटरनेट की सुरक्षा और स्थिरता की गारंटी हो।
गत जून माह के अंत तक चीन में 48 करोड़ 50 लाख नेटिजनों का 40 प्रतिशत से ज्यादा लोग मोबाईल इंटरनेट का उपभोग करते है।चीनी ग्रामीण इलाकों में नेटिजनों की संख्या दस करोड़ से ज्यादा पहुँच चुकी है जोकि पूरे देश के नेटिजनों की संख्या का 27 प्रतिशत है।