Web  hindi.cri.cn
युनिवर्सियाड विभिन्न देशों के युवाओं के आदान-प्रदान का मंच है
2011-08-23 13:54:48

26वां युनिवर्सियाड दक्षिण चीन के शन चन शहर में धूमधाम से चल रहा है । 150 से ज्यादा देशों व क्षेत्रों के विद्यार्थी खिलाडी इस में भाग ले रहे हैं ।युनिवर्सियाड गांव में विभिन्न भाषाएं बोलने वाले विद्यार्थी नजर आते हैं ।खेल मैदान में वे प्रतिद्वंदी हैं ,जबकि मैदान के बाहर वे अच्छे दोस्त हैं ।युनिवर्सियाड विभिन्न देशों के युवाओं के आदान-प्रदान का मंच बन गया है ।

टुना टाली तुर्की की वाटर पोलो टीम के सब से युवा खिलाडी हैं ।वे कनाडा के टोरंटो विश्वविद्यालय में पढते हैं ।इस युनिवर्सियाड की प्रतियोगिता में तुर्की की टीम का परिणाम अच्छा नहीं रहा ।ग्रुप दौर में वह लगातार चीन व मसेडोनिया से हार गयी और अगले दौर में प्रवेश नहीं कर पाई ।पर शन चन में टुना बहुत खुश हैं ,क्योंकि उन्होंने विश्व के विभिन्न इलाकों के अनेक नये दोस्त बनाये हैं।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,रेस्तरां ,मनोरंजन स्थल व घूमने की जगह ,कहीं भी आप नये दोस्त बना सकते हैं।हर व्यक्ति को नये दोस्त बनाना पसंद है ।यहां आप कई देशों के दोस्त बना सकते हैं ।वास्तव में हम दोस्त बनाने के लिए यहां आये हैं ।उदाहरण के लिए कल रात मैं और मेरे साथी ने आइस क्रीम खरीदने के समय एक दोस्त बनाया ।हम ने बहुत अच्छी बातें कीं ।उन्होंने अपने देश के बारे में बहुत कुछ बताया ,काफी दिलचस्प है ।युनिवर्सियाड गांव में हम साथ-साथ रहते हैं ।कोई भी दोस्त बनाने को तैयार है ।हम ने विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से आये बहुत नये दोस्त बनाये हैं।

कभी-कभी भाषा आदान-प्रदान में एक बाधा होती है ,पर वे इंटरप्रेटर या इशारे की भाषा से एक दूसरे से आदान-प्रदान करते हैं । एक दूसरे को देख कर मुस्कराना भी आदान प्रदान का एक तरीका है । रूसी जिम्नास्टिक्स खिलाडी पोल्यान अलेना वर्ष 2007 युनिवर्सियाड की चैंपियन थीं ।अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान में वे अक्सर चीनी खिलाडियों के साथ आदान-प्रदान करती हैं ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,मैदान से उतर कर हम मुस्कराहट के साथ एक दूसरे को नमस्कार करती हैं ।प्रतियोगिता में हम एक दूसरे की प्रतिद्वंदी है ,पर खेल मैदान के बाहर हम एक दूसरे की दोस्त हैं।

उधर शन चन युनिवर्सियाड अन्य देशों व क्षेत्रों के खिलाडियों के लिए चीन को जानने और चीनियों के साथ दोस्ती करने का अच्छा मौका है ।चीन के तेज विकास का उन पर गहरा प्रभाव पडा है।केनिया के एथलैटिक खिलाडी माथ्यू किपटू ने बताया कि जब उन को चीन जाने की खबर मालूम हुई ,तो वे बहुत खुश थे और इस यात्रा की बडी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे ।उन्होंने बताया ,चीन का विकास सचमुच तेज है ।मुझे लगता है कि उस की शक्ति जी-8 के बराबर है ।शन चन का मार्ग बहुत अच्छा है ।अर्थव्यवस्था विकसित है ।यहां मैं ने नये चीनी दोस्तों से कुछ चीनी भाषा सीखी है, बहुत जानकारी पायी हैऔर अन्य देशों के खिलाडियों की स्थिति भी जानी है।

युनिवर्सियाड न सिर्फ खेल स्पर्द्धा है ,बहुसंस्कृतियों के आदान प्रदान का मंच भी है।युवाओं में अपने बाहर की दुनिया के बारे में पता लगाने की तीव्र इच्छा है ।युनिवर्सियाड उन के लिए एक ऐसा व्यापक मंच है ।अंगोला खेल प्रतिनिधि मंडल के नेता कार्लोस लोपेस ने बताया ,युनिवर्सियाड का मतलब सिर्फ स्पर्द्धा करना नहीं है ,उसे अधिक विषय दर्शाना चाहिए ।युनिवर्सियाड पूरी दुनिया के युवाओं का मिलन समारोह है ,जो एक दूसरे से पहचानने व समझने का मौका देता है ।यह सांस्कृतिक आवाजाही है ,जिस में युवा अन्य देशों के युवाओं व संस्कृति के बारे में जानते हैं ।इस मिलन समारोह में हर देश के युवा अपने प्रदर्शन से अपनी विशिष्ट संस्कृति दिखा सकते हैं।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040