लीबिया की राजधानी त्रिपोली के अधिकत्तर क्षेत्रों पर विपक्ष का नियंत्रण होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने लीबिया से सत्ता का हस्तांतरण यथाशीघ्र करने की अपील की है।
अरब लीग ने अपने एक वक्तव्य में उम्मीद जताई कि लीबिया की राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद नए दौर की शुरूआत करने और राष्ट्रीय स्वतंत्रता,प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने की जो कोशिशें कर रही है,वे कामयाब होंगी।
मिस्र के विदेश मंत्री मोहाम्मेद कमेल अमर ने 22 तारीख को एक न्यूज ब्रीफिंग में लीबिया की राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद को लीबिया की नई सत्ता के प्रतिनिधित की मान्यता देने की घोषणा की।
अमरीकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने अपने एक बयान में गद्दाफ़ी से हार को स्वीकार करने और सत्ता को सदा के लिए छोड़ने का आग्रह किया।
रूसी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि लीबिया में विपक्ष जल्द ही सत्ता को अपने हाथ में लें,ताकि खूनी मुठभेड़ का जल्द ही अंत हो सके।रूस की उम्मीद है कि लीबिया में भावी राजनीतिक वार्तालाप बिना किसी विदेशी हस्तक्षेप की हालत में चलेगा।
फ्रासीसी राष्ट्रपति-भवन का ऐलान है कि वह लीबिया की राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद का समर्थन करता रहेगा और आशा करता है कि गद्दाफ़ी के वफादार सैनिक जल्द ही लड़ाई लड़ना बन्द करेंगे और देश की कानूनी सत्ता के समक्ष समर्पण करेंगे।
इस के अलावा ब्रिटेन,फ्रांस,इटली,डेमार्क और न्यूजीलैंड आदि देशों ने भी लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद का साथ देने का रूख व्यक्त किया और गद्दाफ़ी से आगे भी प्रतिरोध न करने की अपील की।