एशिया यूरोप जल संसाधन अनुसंधान व प्रयोग केंद्र 22 अगस्त को चीन के हूनान प्रांत के छांगशा में स्थापित हुआ। यह एशिया यूरोप सम्मेलन की प्रणाली में पहली यथार्थ वैज्ञानिक व तकनीक सहयोग संस्था है और पिछले 16 सालों में चीन में स्थापित पहली स्थायी संस्था है।
उसी दिन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी व लाओस आदि एशिया यूरोप सम्मेलन के 18 सदस्य देशों के सरकारी प्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों और चीन के संबंधित विभागों के अधिकारियों ने स्थापना समारोह में भाग लिया। इस केंद्र की स्थापना से एशिया व यूरोप के विभिन्न देशों के लिए विश्व जल संसाधन का संरक्षण करने, अनवरत प्रयोग करने और वैज्ञानिक व तकनीक सहयोग के लिए महत्वपूर्ण आदान प्रदान का प्लेटफ़ार्म भी तैयार हुआ है।
गौरतलब है कि एशिया यूरोप सम्मेलन के कुल 48 सदस्य देश हैं, जो एशिया व यूरोप के बीच सबसे उच्च स्तरीय और व्यापक पैमाने पर नियमित मंच व वार्तालाप की व्यवस्था है। यह सम्मेलन हर दो साल में एक बार आयोजित होता है।
(श्याओयांग)