तिब्बत में संस्कृत में पत्रों पर लिखित बौद्ध सूत्रों के संकलन का काम पूरा हो चुका है।
वर्तमान में तिब्बत में कुल 22 प्रकार के पत्र सुरक्षित हैं। इस संकलन के काम में बौद्ध दर्शन शास्त्र, नीति शास्त्र, तर्क शास्त्र, भाषा शास्त्र, कविता, साहित्य, चिकित्सा व खगोल विद्या आदि शामिल हैं।
बेहतर प्राकृतिक व मानवीय वातावरण होने के कारण अब तिब्बत में संस्कृत, तिब्बती भाषा व पाली भाषा में कुल 50 हजार पत्र सुरक्षित हैं, जिनमें कई दुर्लभ और कीमती कापियां हैं।
(ललिता)