चीन अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के साथ लीबिया के पुनःनिर्माण में अहम भूमिका निभाने को तैयार है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छाओश्यू ने 22 अगस्त को पेइचिंग में यह बात कही।
वहीं लीबिया के विपक्षी सशस्त्रों ने राजधानी त्रिपोली पर हमला कर उसे अपने कब्जे़ में लेने का दावा किया है।
इसे लेकर मा छाओश्यू ने कहा कि चीन ने हाल में लीबिया में हुए परिवर्तन पर ध्यान दिया है। चीन लीबियाई जनता के चुनाव का सम्मान करता है और आशा करता है कि लीबिया में जल्द ही स्थिरता बहाल होगी और लोग सामान्य जीवन बिताएंगे।
(ललिता)