चीन ने 19 अगस्त को पाकिस्तान में हुए आत्मघाती आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मृतकों व उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति व संवेदना व्यक्त की है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा चाओश्यु ने 22 अगस्त को संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह कहा।
गौरतलब है कि 19 अगस्त को उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर कबायली क्षेत्र की जमरोद स्थित मस्जिद में आत्मघाती विस्फोट हुआ, जिसमें 48 लोग मारे गए, जबकि सौ से अधिक अधिक घायल हुए।
मा चाओश्यु ने कहा कि चीन किसी भी तरह की आतंकी कार्रवाई का विरोध करता है और देश की स्थिरता को बनाए रखने के लिए पाक सरकार व जनता द्वारा की गई कोशिशों का समर्थन करता रहेगा।
(श्याओ थांग)