Web  hindi.cri.cn
युनिवर्सियाड युवाओं के लिए आदान प्रदान का मंच
2011-08-22 15:54:21

26वां ग्रीष्मकालीन युनिवर्सियाड अंतिम चरण में दाखिल हुआ, पूरे विश्व के विभिन्न देशों से आए युवा खिलाड़ी पकदों के लिए जबरदस्त स्पर्धाएं करने के साथ साथ एक दूसरे से सीखने तथा विभिन्न क्षेत्रों में आदान प्रदान करने में भी जुटे हुए हैं। बेशक मौजूदा सनजन युनिवर्सियाड विश्व भर के युवाओं के लिए सांस्कृतिक आदान प्रदान तथा मित्रता बढ़ाने का एक श्रेष्ठ मंच बन गया है।

सूत्रों के अनुसार मौजूदा युनिवर्सियाड में विश्व के 152 देशों व क्षेत्रों के खेल प्रतिनिधि मंडल भाग ले रहे हैं, चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल में कुल 505 खिलाड़ी हैं, जो महिला फुटबाल, महिला वालीबाल, टेबिल टेनिस, बैडमेंटन आदि खेलों में खेलते हैं। चीनी युनिवर्सियाड प्रतिनिधि मंडल के नेता श्री यांग ली क्वो पहले ही कह चुके हैं कि चीनी प्रतिनिधि मंडल ने मौजूदा युनिवर्सियाड में पकदों के लिए कोई खास लक्ष्य नहीं रखा है, चीनी खिलाड़ियों की आशा है कि इस मौके का फायदा उठाकर विदेशी खिलाड़ियों के साथ ज्यादा आदान प्रदान करेंगे और एक दूसरे से सीखेंगे। इस पर श्री यांग ली क्वो का कहना हैः

हम ने मौजूदा युनिवर्सियाड के लिए स्वर्ण पकदों केलिए कोई खास लक्ष्य नहीं रखा, जितने भी स्वर्ण पदक क्यों न जीते, उन पर हम संतुष्ट होंगे । लेकिन हम ने अपने खिलाड़ियों से यह मांग की है कि वे विदेशी छात्रों के साथ दोस्ती कायम करने की कोशिश करेंगे, हरेक चीनी खिलाड़ी एक न एक विदेशी छात्र के मित्र बन जाएंगे और विदेशी विश्वविद्यालयों के बारे में ज्यादा जानकारी पाने की कोशिश करेंगे, चीनी खिलाड़ी खेल प्रतियोगिताओं में सक्रिय होने के अलावा विदेशी छात्रों के साथ सांस्कृतिक आदान प्रदान में भी क्रियाशील रहेंगे, क्योंकि सनजन युनिवर्सियाड ने युवाओं को आदान प्रदान का एक अच्छा मंच प्रदान किया है।

सनजन युनिवर्सियाड ने अनेकों युवा खिलाड़ियों को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से आए छात्रों के साथ सीधे संपर्क करने का मौका दे दिया है। ये युवा छात्र रंग में भिन्न भिन्न होते हैं और अलग अलग भाषा बोलते हैं , लेकिन सनजन में वे अच्छे दोस्त बन गए। तुर्की की वॉटर पोलो टीम के सब से कम उम्र वाले सदस्य टुना टाली ने सनजन में अनेक विदेशी छात्रों के साथ मित्रता कायम की और उन के देशों के बारे में बुनियादी जानकारी भी प्राप्त की है। इस की चर्चा में उन्होंने कहाः

युनिवर्सियाड के भोजनालय में, विश्राम के स्थल में या घूमने के समय हम नए नए दोस्त बना सकते हैं। पिछली रात में मैं और मेरे टीममेंटों की आइसक्रीम खरीदने के दौरान एक नए मित्र से मुलाकात हुई, उन्हों ने हमें अपने देश की कहानी बतायी, बड़ी दिलचस्प वाली है। युनिवर्सियाड गांव में हरेक लोग दूसरे के दोस्त बनने को इच्छुक हैं, हम ने यहां अनेक विदेशी दोस्त बनाये हैं।

सनजन युनिवर्सियाड ने विदेशी छात्रों को चीन जानने समझने का अच्छा मौका भी दिया है। चीन में हुई असाधारण प्रगति को देखते हुए विदेशी छात्रों ने चीन में युनिवर्सियाड के आयोजन के प्रति बड़ी उम्मीदें बांधी हैं। केन्या के एथलेट माथेव किप्टू को सनजन युनिवर्सियाड में भाग लेने का मौका मिलने पर अत्यन्त खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद उन्हों ने चीन के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी हासिल की है।

चीन का विकास बहुत तेज है, उस की शक्ति जी आठ के देशों के बराबर हो गयी है । सनजन आने के बाद हमने खुद आंखों से देखा है कि शहर की सड़कें बहुत बढ़िया हैं और अर्थव्यवस्था भी बहुत ही विकसित है। यहां मैं ने चीनी दोस्तों से कुछ चीनी भी सीखे है। मेरी नजर भी अधिक खुली है।

युनिवर्सियाड खेल समारोह भी है और सांस्कृतिक आदान प्रदान का मंच भी। युवाओं में दुनिया को ज्यादा जानने की जिज्ञासा है, सनजन युनिवर्सियाड ने उन्हें यह मौका दे दिया। यहां खिलाड़ी एक दूसरे के साथ खेलों के कौशलों का आदान प्रदान कर सकते हैं और सांस्कृतिक व वैचारिक आदान प्रदान भी कर सकते हैं। आंगोला के खेल प्रतिनिधि मंडल के नेता कार्लोस लोपस ने कहा कि सनजन युनिवर्सियाड विश्व भर के युवाओं का शानदार मिलन समारोह है।

युनिवर्सियाड में खेलों की प्रतिस्पर्धाएं भी हैं, अन्य बहुत से विषयों का प्रदर्शन भी है। युनिवर्सियाड विश्व युवाओं का एक शानदार समारोह है, वे यहां एक दूसरे से मिलते हैं और परस्पर समझते हैं, यह सांस्कृतिक आदान प्रदान भी है। युवाओं को दूसरे देशों की संस्कृति जानने और विदेशी युवाओं के साथ दोस्ती कायम करने का मौका मिलता है। इस खेल समारोह के दौरान सभी देशों के युवा अपने अपने प्रदर्शन के माध्यम से उन के अपने देश की विशेष संस्कृति दिखा सकते हैं।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040