इज़रायली सेना ने 21 अगस्त को जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट के कई स्थानों पर हमास के खिलाफ़ गिरफ्तारी-अभियान चलाया,जो वर्ष 2003 के बाद सब से बड़े पेमाने वाली कार्रवाई है। इस कार्रवाई में कुल मिलाकर 120 से अधिक फ़िलीस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया,जिनमें ज़्यादातर लोग हमास के सदस्य हैं।
अरबी टी.वी. स्टेशन की रिपोर्ट के अनुसार इज़रायल ने पिछले अनेक दिनों में हमास के तहत कासम ब्रिगेड्स के इज़रायल में रॉकेट लांच करने का जवाब देने के लिये यह खोज और गिरफ्तारी की कार्रवाई की।
18 अगस्त से इज़रायल के दक्षिण भाग में बस पर हमला किए जाने के बाद फ़िलीस्तीन और इज़रायल के बीच स्थिति और बिगड़ गई है। इधर के दिनों में इज़रायल के लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी पर दो बार हवाई हमले किए जिससे अब तक 15 फ़िलीस्तीनी लोगों की मौत हुई है। वहीं फ़िलीस्तीन के कुछ कट्टरपंथी संगठनों ने इज़रायल में रॉकेट दागे। और दोनों पक्ष फ़िर एक बार हिंसक टकराव में फंस गए हैं।
(रमेश)