जनवादी कोरिया के कुमगांग सान विशेष अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन-क्षेत्र के निर्देशक ब्यूरो के प्रवक्ता ने 22 तारीख को अपने एक बयान में कहा कि जनवादी कोरिया ने कुमगांग सान पहाड़ पर कोरिया गणराज्य की संपत्ति का तात्विक ढंग से कानूनी निपटारा करने का निर्णय लिया है,जिसके अनुसार 21 अगस्त को शून्य बजे से कोरिया गणराज्य की संपत्ति को कुमगांग सान पहाड़ से बाहर लाना बन्द करना शुरू हुआ है।
इस प्रवक्ता के अनुसार कोरिया के उत्तर व दक्षिण दोनों भागों के बीच इस संपत्ति के निपटारे के सवाल पर अनेक वार्ताएं हुई हैं।उत्तरी भाग ने इस सवाल को सुलझाने के कई उपाय प्रस्तुत किए हैं,लेकिन दक्षिणी भाग ने उन की अवहेलना की है।ऐसे में जनवादी कोरिया यह मानने को मजबूर है कि कोरिया गणराज्य कुमगांग सान पर्यटन-परियोजना को फिर से शुरू करना नहीं चाहता और कुमगांग सान पहाड़ पर अपनी संपत्ति के निपटारे से इन्कार करता है।
जनवादी कोरिया के एशिया-प्रशांत शांति-आयोग और कोरिया गणराज्य के ह्युडाई ग्रुप ने नवम्बर 1998 में कोरिया गणराज्य के पर्यटकों की जनवादी कोरिया के कुमगांग सान पहाड़-यात्रा की परियोजना साझे रूप से शुरू की थी।जुलाई 2008 में कोरिया गणराज्य की एक महिला पर्यटक को इस पर्यटन-क्षेत्र से लगे सैन्य क्षेत्र में गलती से प्रविष्ट होने के कारण जनवादी कोरिया के सैनिक द्वारा मार गिराया गया।इसलिए कोरिया गणराज्य ने कुमगांग सान पर्यटन-परियोजना को बीच में बन्द किया।गत जुलाई में जनवादी कोरिया ने कोरिया गणराज्य को सूचित किया कि अगर वह 29 जुलाई से पूर्व कुमगांग सान पहाड़ पर अपनी संपत्ति के निपारे संबंधी सवाल पर वार्ता के बारे में अपना रुख स्पष्ट नहीं करता,तो जनवादी कोरिया उस की इस संपत्ति का कानूनी निपटारा करेगा।