चीनी मानव संसाधन व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय ने हाल ही में विदेशों से स्वदेश लौटने वाले छात्रों के बारे में 12वीं पंचवर्षीय योजना जारी की,जिसमें कहा गया है कि चालू साल से शुरू होकर आने वाले 5 वर्षो में विदेशों से चीन लौटने वाले छात्रों की संख्या में 5 लाख से अधिक इजाफ़ा होगा।
इस योजना के अनुसार आने वाले 5 वर्षों में विदेशों में पढ़ रहे चीनी छात्रों में से 3 लाख लोगों को देश की सेवा के लिए आकर्षित किया जाएगा और उन के लिए 50 कार्य-उद्यान बनाए जाएंगे।विदेशों में अध्ययन पूरा करने वाले उन छात्रों को स्वदेश बुलाने को प्राथमिकता दी जाएगी,जो सृजनात्मक विज्ञान-तकनीक,व्यावसाय,बढते उद्योग-धंधे,कृषि-तकनीक, सेवा उद्योग आदि क्षेत्रों में नेतृत्वकारी भूमिका अदा कर सकते हैं।