नाटो के महासचिव रासम्मुसेन ने सोमवार 22 तारीख को लीबिया की परिस्थिति पर एक वक्तव्य जारी किया।
वक्तव्य में कहा गया है कि गद्दाफी प्रशासन धराशाई हो रहा है।जितनी जल्दी गद्दाफ़ी सत्ता से हट जाए,उतनी जल्दी लीबियाई जनता खूब-खराबे और पीड़ा से बच सकती है।पिछले 40 सालों से अधिक समय में लीबियाई जनता गद्दाफ़ी प्रशासन के तले बड़े दुख से पीड़ित रहती थी।इससमय आखिरकार लीबिया में एक नई शुरूआत हो गई है।एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक लीबिया की स्थापना का वक्त आ गया है।
वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि नाटो लीबिया की जनता और राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद के साथ मिलकर लीबिया में एकीकरण,एकजुटता और स्थिर संक्रमण के लिए कोशिश करेगा।वक्तव्य में गद्दाफ़ी के बचे-खुचे सैन्य टुकड़ियों से लड़ाई का अंत करके जनता के पक्ष में खड़ी होने की अपील की गई है और कहा गया है कि अगर वे लड़ने पर अड़ी रहती हैं,तो नाटो उन पर सैन्य हमला करेगा।