कनाडा का बोइंग 737 यात्री विमान 20 अगस्त को आर्कटिक क्षेत्र के रेसोलुटे खाड़ी के आसपास गिर गया, जिसमें 12 व्यक्ति की मृत्यु हुई और तीन घायल हुए।
कैनेडियन मिडिया ने कनाडा के शाही घुड़सवार पुलिस के हवाले से कहा कि देश की प्रथम आयरलाइन कंपनी के अधीनस्थ यह यात्री विमान उत्तर पश्चिमी क्षेत्र स्थित येलोनाइफ़ से रेसोलुटे तक उड़ रहा था,जिस मेंविमान चालक दल के सदस्यों समेत 15 व्यक्ति सवार थे।
बताया गया है कि अब कैनेडियन फौजी पक्ष ने राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर हैलिकाप्टर व चिकित्सवों को भेजा है।
पता चला है कि रेसोलुटे आर्कटिक क्षेत्र के उत्तर पश्चिमी भाग में महत्वपूर्ण फौजी कस्बा है। यहां कैनेडियन सेना तैनात है और वर्तमान में सैकड़ों सैनिक "ध्रुवीय भालू"शीर्षक वार्षिक नियमित फौजी अभ्यास कर रहे हैं।
(श्याओ थांग)