लीबियाई विपक्षी दल ने 20 अगस्त को कहा कि विपक्षी सशस्त्र शक्ति ने राजधानी त्रिपोली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे एवं एक गोला बारूद डिपो पर कब्जा कर लिया है। इसे लेकर लीबियाई नेता कज़ाफ़ी ने 21 अगस्त के तड़के टी.वी. भाषण देकर लीबियाई नागरिकों से बाहर जाकर नाटो की टुकड़ी तथा विपक्षी सशस्त्र शक्ति के हमले का मुकाबला करने की मांग की।
कज़ाफ़ी ने अपने भाषण में नाटो की निंदा की कि वह लीबिया में बेगुनाह नागरिकों की हत्या की और शहरी व बुनियादी संरचनाओं को नष्ट किया है। कज़ाफ़ी ने कहा कि नाटो का मकसद लीबिया के तेल संसाधन को छीन लेना है। साथ ही उन्होंने विपक्षी सशस्त्र शक्ति की निंदा की कि वह नाटो द्वारा लीबिया का आक्रमण का समर्थक है। उन्होंने अपने भाषण में लीबिया छोड़ने को ठुकरा दिया।
20 अगस्त की शाम से 21 अगस्त के तड़के तक, नाटो ने अनेक बार लीबिया की राजधानी त्रिपोली पर हवाई प्रहार किया। लीबियाई विपक्षी दल ने ने कहा कि राजधानी त्रिपोली को मुक्त करने की लड़ाई शुरू हो गयी है।
(श्याओयांग)