रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय के समाचार ब्यूरो ने 20 तारीख को घोषणा की कि रूसी राष्ट्रपति मेडवेडेव जनवादी कोरिया के नेता किम जोंग ईल से भेंट करेंगे।
इस समाचार ब्यूरो द्वारा जारी विज्ञाप्ति के अनुसार जनवादी कोरियाई श्रमिक पार्टी के महासचिव और रक्षा समिति के अध्यक्ष किम जोंग ईल ने 20 तारीख को रूस की यात्रा शुरु की है। यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति मेडवेडेव किम जोंग ईल से भेंट करेंगे।
स्थानीय मीडिया के अनुसार कि किम जोंग ईल की विशेष रेलगाडी 20 तारीख की सुबह रूस के सुदूर पूर्व शहर हासांग पहुंच गयी है।
किम जोंग ईल ने वर्ष 2001 में अपनी पहली रूस-यात्रा की थी, उसी समय उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुटिन से भेंट की थी और जनवादी कोरिया-रूस घोषणा-पत्र जारी किया था। वर्ष 2002 में किम जोंग ईल दोबारा रूस गए और सुदूर पूर्व क्षेत्र का दौरा किया। (होवेइ)