चीनी उप विदेश मंत्री छ्वे थ्येन काई ने 19 अग्सत के तीन पहर पेइचिंग में कहा कि चीन ने माना है कि अब तक अमेरिकी उप राष्ट्रपति बाइडेन की चीन यात्रा में सकारात्मक और रचनाच्मक कामयाबियां प्राप्त हुई हैं।
छ्वे थ्येन काई ने कहा कि चीनी राजनेताओं ने बाइडेन के साथ व्यापक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया, जिससे दोनों पक्षों के बीच आदान-प्रदान,समझ और सहमति बढ़ी है। दोनों पक्षों ने दोहराया कि चीन और अमेरिका दोनों अपनी-अपनी जनता की भलाई के लिए स्वस्थ, निरंतर व अच्छा द्विपक्षीय संबंधों के विकास की कोशिश करेंगे, ताकि विश्व शांति व विकास में दोनों देशों का योगदान हो सके।
छ्वे थ्येन काई ने यह भी कहा कि बाइडेन की मौजूदा चीन-यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के विकास की मांग से मेल खाती है। यात्रा के दौरान चीन और अमेरिका दोनों ने सहयोग को और आगे बढ़ाने और अपने-अपने आर्थिक-कार्य व ढांचागत समायोजन अच्छी तरह से करने का संकल्प और विश्वास जाहिर किया।(देव)