चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा चाओ श्वी ने 19 अगस्त को कहा कि चीन फिलीस्तीन-इजराइल क्षेत्र में आए हालिया तनाव पर कड़ी निगाह रखा हुआ है और इस पर चिंतित है कि तनाव से दोनों पक्षों के लोग हताहत हुए।
18 अगस्त को दक्षिण इजराइल पर श्रृंखलाबद्ध हमले हुए, जिनमें लोग हताहत हुए। इजराइली पक्ष ने माना कि फिलीस्तीनी सशस्त्र संगठन ने हमलों का षडयंत्र रचा था। इस के बदले में इजराइल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमला किया।
संवाददाता द्वारा पूछे गए संबंधित सवाल के जवाब में मा चाओ श्वी ने कहा कि चीन नागरिकों के विरुद्ध किसी भी आतंकवादी हिंसक कार्यवाही की निन्दा करता है और संबंधित पक्षों से अपील करता है कि वे संयम से काम लें,ताकि स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए हिसा से हिसा का बदला लेना बन्द किया जाए।
(देव)