चीनी रेड क्रोस द्वारा लीबिया को प्रदत्त प्रथम खेप की आपात मानवीय सहायता-सामग्री 19 तारीख की सुबह पूर्वी लीबिया के शहर बांगाज़ी पहुची।
रिपोर्ट के अनुसार इस खेप की सहायता-सामग्री 90 टन भार की है,जिनमें चावल,खाद्य तेल और दवाइयां हैं।चीनी रेड क्रोस की योजना है कि वह लीबिया को 5 करोड़ य्वान मूल्य की मानवीय सहायता-सामग्री प्रदान करेगा।अगले खेप की सामग्री आने वाले दिनों में लीबिया की राजधानी त्रिपोली तक पहुंचाई जाएगी।
मिस्र स्थित चीनी कांसुलर मा चैन-छुन ने कहा कि लीबिया में संकट पैदा होने के बाद से आम लोग युद्धाग्नि से पीड़ित होते रहे हैं और मानवीय संकट की पीड़ा झेल रहे हैं।चीनी जनता उनके साथ गहरी हमदर्दी रखती है।मावनीय सहायता-सामग्री देने से चीनी जनता की लीबियाई जनता के साथ मैत्री अभिव्यक्त की गई है।चीन को उम्मीद है कि इस सहायता से लीबिया को अपनी मानवीय हालत के सुधरने में मदद मिलेगी और स्थिरता जल्द ही बहाल होगी तथा आम लोग फिर से अमन-चैन व खुशहाल से जिन्दगी व्यतीत करेंगे।
लीबिया की राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद की मानवीय राहत कमेटी ने कहा कि लीबिया लीबियाई जनता की सहायता करने के लिए चीनी जनता का हार्दिक शुक्रिया अदा करता है।