संयुक्त राष्ट्र महासिचव बान की-मून ने 19 तारीख को अपने प्रवक्ता के जरिए एक वक्तव्य जारी की,जिसमें शुक्रवार को पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में स्थित ख़बर कबाइली इलाके की एक मस्जिद में हुए आत्मघाती बम धमाके की जबरदस्त निन्दा की गई है।
वक्तव्य कहता है कि बान की-मून को मस्लिम के रमजान के लिए नमाज-स्थल के खिलाफ हुए इस धमाके और इसमें किसी किशोर के इस्तेमाल से बड़ा सदमा हुआ है।उन्होंने इस दुर्घटना के शिकार हुए लोगों के परिजनों और पाक सरकार के साथ सौहार्दपूर्ण सहानुभूति रखने की बात कही और यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ पाकिस्तानी जनता के आतंकवाद विरोधी संघर्ष का समर्थन करता रहेगा।
रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान की इस मस्जिद में बम विस्फोट उस समय हुआ,जब उसमें कोई 400 लोग जुमे की नमाज पढ़ रहे थे।एक चश्मदीद ने बताया कि लगभग 15 वर्ष के एक आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद में घूसकर विस्फोटक से अपने को उड़ा लिया।अब तक विस्फोट में 53 लोग मारे गए हैं और अन्य 127 घायल हुए हैं।मरने वालों की संख्या बढने की आशंका है।