पाकिस्तान के एक सरकारी अधिकारी ने 19 तारीख को इस बात की पुष्टि की कि देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में एक मस्जिद पर शुक्रवार सुबह आत्मघाती बम हमला हुआ,जिसमें कोई 180 लोग या तो मारे गए हैं या घायल हुए हैं।घालयों में कई की हालत गंभीर है।ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ सकती है।
स्थानीय समयानुसार तीसरे पहर 2 बजे के आसपास खैबर कबाइली इलाके के जामरुद कस्बे की एक मस्जिद पर उस समय आत्मघाती हमला हुआ,जब कोई 400 लोग मस्जिद में नमाज़ पढ़ रहे थे।हमले में 53 लोग मारे गए और अन्य 127 घायल हुए।प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार एक 15 वर्षीय दिखने वाले आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद में घूसकर धमाका किया।
अभी तक किसी भी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।पाकिस्तान में इस रमजान में हुआ यह सब से गंभीर आतंकवादी हमला है।