चीन के प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने 19 अगस्त को पेइचिंग में अमेरिकी उपराष्ट्रपति बेइडन से वार्ता करते हुए कहा कि चीन और अमेरिका को आपसी विश्वास बढ़ाना चाहिए, सहयोग घनिष्ठ करना चाहिए, अंतर्विरोधों का समाधान करना चाहिए और विभिन्न अवरोध कम करने चाहिए, ताकि समान विकास हो सके।
वन च्या पाओ ने कहा कि चीन ने अमेरिका से ठोस कदम उठाकर चीन के उच्च तकनीक उत्पादों के निर्यात पर परिसीमन को शिथिल करने की आशा जताई, ताकि चीनी उद्योगों द्वारा अमेरिका में निवेश का विस्तार करने के लिए एक न्यायपरक प्रतियोगी वातावरण दिया जा सके।
वन च्या पाओ ने यह भी कहा कि चीन ने अमेरिका द्वारा निवेश की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी से राजकोषीय और मौद्रिक कदम उठाने की प्रशंसा की। चीन अमेरिका के साथ सहयोग को और बढ़ाने, बाजार का भरोसा मज़बूत करने और विश्व वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने को तैयार है।
बेइडन ने कहा कि अमेरिका चीन से संबंधों के व्यापक विकास को और बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। अमेरिका चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने को तैयार है। अमेरिका अपने देश में निवेश और अमेरिकी ऋण की सुरक्षा को सुनिश्वित करेगा। अमेरिका और चीन बहुपक्षीय व्यवस्था और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में आदान-प्रदान को भी मज़बूत करेगा।(देव)