चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिन्ग ने 19 तारीख को यात्रा पर आए अमरीकी उप राष्ट्रपति जोस्फ़ बाइडन ने पेइचिंग में चीन-अमरीका उद्यमियों की प्रतिनिधि सभा में भाग लिया। सभा में शी चिन फिन्ग ने कहा कि चीनी अर्थतंत्र में कठोर लैंडिन्ग नहीं होगी, उन्हें आशा है कि अमरीकी अर्थतंत्र चुनौतियों का सामना करने के साथ आगे बढेगा।
शी चिन फिन्ग का कहना है कि चीन सक्रिय वित्तीय नीति और स्थिर मुद्रा नीति अपनाएगा और अर्थतंत्र के स्थिर व तेज विकास, आर्थिक ढांचे में सुधार लाकर मुद्रा स्फिति पर नियंत्रण करने के काम को अच्छी तरह निपटाएगा। शी चिन फिन्ग ने आशा की कि अमरीका व्यापार व निवेश संरक्षणवाद को छोड़कर इन क्षेत्रों में यथाशीघ्र वास्तविक कदम उठा सकेगा जिन में चीन के प्रति उच्च प्रौद्योगिकी उत्पादित वस्तुओं के निर्यात नियंत्रण को कम करना और चीनी कंपनियों को अमरीका में निवेश करने के लिए न्यायोचित पर्यावरण देना शामिल है।
अमरीकी उप राष्ट्रपति बाइडन का कहना है कि अमरीका लगातार, संतुलित, न्यायोचित और खुली आर्थिक वृद्धि बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, अमरीका के आर्थिक पुनरूत्थान का उन्हें विश्वास है। अमरीका चीन के साथ बाजार में प्रवेश और द्विपक्षीय निवेश के सहयोग को बढ़ाने का इच्छुक है। बाइडेन चीनी कंपनियों का अमरीका में निवेश करने के लिए स्वागत करते हैं। दोनों देशों के बीच मौजूद व्यापार सवाल के प्रति बाइडन ने कहा कि दोनों पक्षों को न्यायोचित व आपसी समादर के आधार पर साफ बातचीत करके समाधान करना चाहिए।(होवेइ)