पूर्वी अफ़गानिस्तान के पक्तिया प्रांत में नाटो के अधीनस्थ पुनर्निर्माण कार्यदल के अड्डे के द्वार पर 18 अगस्त को एक कार बम हमले हुआ, जिसमें 2 लोग मारे गए, जबकि 7 घायल हुए।
पक्तिया प्रांत के सरकारी प्रवक्ता ने हमले की पु्ष्टि करते हुए कहा कि इसमें नाटो की सेना के 2 अफ़गान सुरक्षा गार्ड मारे गए, जबकि अड्डे में कार्यरत सात कर्मचारी घायल हुए।
अफ़गानिस्तान स्थित नाटो के पुनर्निर्माण कार्यदल का नेतृत्व अमेरिकी सेना कर रही है। इस में कार्यरत कर्मचारियों में अफ़गान सरकार को मदद देने वाले नागरिक ही नहीं, अफ़गानिस्तान में तैनात नाटो की अतरराष्ट्रीय सुरक्षा सेना के स्टाफ़ भी शामिल हैं।
अब तक किसी व्यक्ति या संगठन ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
(मीरा)