इस साल 1 सितंबर से तिब्बत में छात्र-छात्राओं को हाई स्कूल में निशुल्क शिक्षा मिल सकेगी। यह नीति लागू करने से ज्यादा छात्र हाई स्कूल में पढ़ सकेंगे। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सरकार ने 18 अगस्त को यह फैसला किया।
बताया जाता है कि तिब्बत में लागू अनिवार्य शिक्षा नीति के तहत गरीब छात्रों को वित्तीय सहायता दी जाती है। हाई स्कूल में शिक्षा मुफ्त होने के बाद पूरे तिब्बत में 63 हजा़र 341 हाई स्कूली छात्रों को पुस्तकों व छात्रावास का शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
(दिनेश)