विकासशील देशों में गरीबी उन्मूलन परियोजना कार्यान्वयन संबंधी सेमिनार हाल में पेइचिंग में शुरू हुआ, जिसका आयोजन चीनी वाणिज्य मंत्रालय व चीनी विश्व गरीबी उन्मूलन केन्द्र द्वारा किया गया है। सेमिनार में विकासशील देशों में राष्ट्रीय आर्थिक विकास व सामाजिक कार्य परियोजना बनाने व कार्यान्वित करने में हासिल अनुभवों की चर्चा की जाएगी, गरीबी उन्मूलन परियोजना की कार्यांवयन व्यवस्था व फार्मूले में सुधार किया जाएगा और गरीबी उन्मूलन व ग्रामीण आर्थिक और सामाजिक विकास में अन्य विकासशील देशों के बीच आवाजाही बढ़ाई जाएगी।
बताया जाता है कि 14 दिवसीय सेमिनार में अफगानिस्तान, अल्बानिया, फिलीस्तीन व सीरिया आदि 12 देशों के 28 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
(ललिता)