संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इराक के कई शहरों में 15 अगस्त को हुए बम हमलों की कड़ी निंदा की है।
सुरक्षा परिषद में इस महीने के अध्यक्ष व संयुक्त राष्ट्र स्थित भारत के स्थाई प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने 18 अगस्त को जारी बयान में ज़ोर देते हुए कहा कि इन हमलों के लिए ज़िम्मेदार आतंकियों को सख्त सजा़ दी जानी चाहिए। सुरक्षा परिषद ने सदस्य देशों से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय कानून और सुरक्षा परिषद के नियमों के तहत इराक सरकार के साथ सक्रिय सहयोग करने की मांग भी की।
उक्त बयान में कहा गया है कि सुरक्षा परिषद संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के मुताबिक आतंकवाद का विरोध करेगा। आतंकी धमकियों से इराक में शांति, लोकतंत्र और पुर्निर्माण के रास्ते में कोई बदलाव नहीं आएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक 15 अगस्त को इराक में कई जगहों में बम हमले हुए, जिसमें कम से कम 60 लोग मारे गए और 260 से अधिक घायल हुए।
(दिनेश)