चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के अध्यक्ष ऊ पांग-क्वो ने विश्वास व्यक्त किया कि चीन-अमरीका संबंधों के विकास का उज्जवल भविष्य होगा।18 तारीख को उन्होंने पेइचिंग में अमरीकी उपराष्ट्रपति जोसेफ़ बाइडेन से मिलने के समय यह बात कही।
ऊ पांग-क्वो के अनुसार चीन और अमरीका के व्यापक और अहम समान हित हैं।आपसी लाभ व उभय जीत चीन-अमरीका संबंध की मूल पहचान है।यह संबंध द्विपक्षीय दायरे से कहीं ऊपर होकर दूरगामी रणनीतिक महत्व रखता है और वैश्विक प्रभाव डालता है।विश्वास है कि चीन-अमरीका संबंधों के विकास का उज्जवल भविष्य तभी होगा,जब चीन और अमरीका एक ही नाव पर एक दूसरे का ख्याल रखने की भावना अपनाते हैं,एक दूसरे से अधिक बातचीत,आदान-प्रदान व सहयोग करते हैं,एक दूसरे पर रणनीतिक विश्वास मजूबत करते हैं,एक दूसरे के केंद्रीय हितों व चिंताओं का समादर करते हैं और मतभेदों व संवेदनशील मसलों का समुचित समाधान करते हैं।
उ पांग-क्वो ने यह भी कहा कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा अमरीकी कांग्रेस के दोनों सदनों से मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान करने की इच्छुक है।
बाइडेन का कहना है कि अमरीका यह देखना चाहता है कि चीन में 12वीं पंचवर्षीय योजना सफलतापूर्वक लागू की जाए।उन का मानना है कि एक समृद्ध,एकीकृत और ताकतवर चीन अमरीका के हित में है।अमरीका और चीन के इतिहास,संस्कृति और व्यवस्थाएं भिन्न भिन्न है,तो भी इन भिन्नताओं को द्विपक्षीय सहयोग में बाधा होने नहीं दिया जाना चाहिए,बल्कि उन्हें अवसर बनाया जाना चाहिए।दोनों देशों को अपनी-अपनी जनता के कल्यांण के लिए ऐतिहासिक अवसर का फायदा उठाकर निष्कपटतापूर्ण आदान-प्रदान से द्विपक्षीय सहयोग को बढाना चाहिए।