तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सरकार से मिली खबर के अनुसार इस शरद के नये सत्र से तिब्बत के विश्वविद्यालयों के विशेष संकायों की छात्रवृद्धि बढायी जाएगी ,जिस से इन संकायों की छात्रवृत्ति 5600 य्वान तक पहुंच जाएगी ।इस के अलावा हाई स्कूल में तिब्बत निःशुल्क शिक्षा लागू करेगा ।
कुछ विशेष प्रतिभाओं को आकर्षित करने और अधिकाधिक छात्रों को , कृषि ,पशुपालन ,वन ,जल व खनिज जैसे संकायों में आवेदन करने की सुविधा देने के लिए वर्ष 2009 से तिब्बत ने संबंधित संकायों के छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा नीति लागू की है,जिस का सकारात्मक परिणाम निकला है ।