चीनी उपप्रधान मंत्री ली ख छांग ने गुरुवार दोपहर बाद हांग कांग की तीन दिवसीय यात्रा समाप्त की ।रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया को बताया कि हांग कांग के दौरे का उन पर गहरा प्रभाव पडा है ।उन्होंने पक्का विश्वास प्रकट किया कि भावी परिस्थिति में चाहे कोई भी बदलाव आये ,एक देश दो व्यवस्थाओं की नीति के तहत हांग कांग में जरूर समृद्धि व स्थिरता बनी रहेगी ।
तीन दिन की यात्रा के दौरान ली ख छांग ने बीसेक कार्यक्रमों में भाग लिया ।हांग कांग के विभिन्न जगतों के व्यापक व्यक्तियों से संपर्क करने के अलावा वे हांग कांग के आम आदमियों के घर भी गये और हांग कांग के विकास पर उन की राय सुनी ।हांग कांग व मुख्य भूमि के आर्थिक ,व्यापारिक व वित्तीय सहयोग मंच में भाग लेते समय ली ख छांग ने हांग कांग के समर्थन के लिए केंद्रीय सरकार की 36 नयी नीतियों का व्याख्यान किया ।
उधर हांग कांग के विभिन्न जगतों ने हांग कांग के समर्थन के लिए केंद्रीय सरकार की सिलसिलेवार नयी नीतियों का उच्च मूल्यांकन किया । उन के विचार में इन नयी नीतियों से हांग कांग के दीर्घकालिक विकास व प्रतिस्पर्द्धात्मक बढत को मजबूती मिलेगी और हांग कांग को मातृभूमि के सतत व स्थिर विकास के लिए अधिक बडा योगदान देने के लिए भी प्रेरणा मिलेगी और मुख्य भूमि व हांग कांग के समान विकास को भी बढावा मिलेगा ।