चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 18 अगस्त को पेइचिंग में अमेरिकी उप राष्ट्रपति बाइडेन के साथ वार्ता की। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और अमेरिका को आपसी विकास के साथ युक्तियुक्त व तर्कसंगत रुप से बर्ताव करना चाहिए, ताकि चीन-अमेरिका रणनीतिक विश्वास को गहरा किया जा सके।
चीन-अमेरिका सहयोगी साझेदारी संबंध के विकास को लेकर शी चिनफिंग ने दोनों पक्षों से चीन-अमेरिका व्यापक आर्थिक साझेदारी वाले संबंधों को गहरा करने, आपसी केंद्रीय हितों का आदर करने और चीन-अमेरिका विश्व साझेदारी सहयोग को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया।
बाइडेन ने कहा कि रणनीतिक विश्वास अमेरिका-चीन संबंध के निरंतर व स्थिर विकास के लिए कुंजीभूत है। दोनों पक्षों को आपसी संपर्क, आदान-प्रदान और रणनीतिक विश्वास को और बढ़ाना चाहिए।उन्होंने कहा कि अमेरिका चीन की आर्थिक वृद्धि का स्वागत करता है और चीन के साथ मिलकर विश्व अर्थतंत्र की स्थिर वृद्धि को सुनिश्वित करने को तैयार है।
बाइडेन ने यह भी दोहराया कि अमेरिका थाईवान और तिब्बत मुद्दों के प्रति चीन के केद्रीय हितों को समझता है, अमेरिका थाईवान स्वतंत्रता का समर्थन नहीं करता है और तिब्बत को चीन का एक भाग स्वीकार करता है। अमेरिका एक चीन की नीति पर कायम रहेगा।