Thursday   Aug 21th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीनी चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने में प्रगति
2011-08-18 17:17:55

दोस्तो , सुधार और खुले द्वार नीति लागू किये जाने से लेकर अब तक के पिछले तीसेक सालों तक चीनी जी डी पी में औसत वार्षिक वृद्धि दर लगातार दस प्रतिशत बनी हुई है , जो विश्व अर्थतंत्र का एक करिश्मा माना जाता है । 21वीं शताब्दी में प्रविष्ट होने के बाद चीन सरकार ने सामाजिक विकास को और अधिक महत्व दिया है और गरीबी उम्मूलन , चिकित्सा व स्वास्थ्य , शिक्षा , मकान और रोजगार जैसे मामलों को सार्वजनिक नीतियों का केंद्र बनाया । 2009 में चीन सरकार ने स्वास्थ्य कार्य के सुधार व विकास का यह लक्ष्य पेश किया कि आगामी 2020 तक हरेक नागरिक को बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो । आज चिकित्सा और स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार में सकारात्मक प्रगति हुई है । 

दूसरा चीनी स्वास्थ्य मंच 18 अगस्त की सुबह पेइचिंग में शुरु हुआ , चीनी स्वास्थ्य मंत्री छन चू ने मंच पर चीनी चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार में प्राप्त प्रगति का परिचय दिया ।

वर्तमान में बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य गारंटी व्यवस्था मूल रुप से लागू हो गयी है , सन 2000 में समूचे देश में करीब 15 प्रतिशत के लोग इस गारंटी व्यवस्था से जुड़े थे , पर 2010 के अंत तक यह संख्य बढ़कर लगभग 95 प्रतिशत तक पहुंच गयी , यानी समूचे देश के एक अरब 27 करोड़ व्यक्ति इस गारंटी व्यवस्था से लाभप्रद हुए हैं । नयी ग्रामीण सहकारी चिकित्सा व्यवस्था के कार्यांवयन की वजह से इस साल रोग का उपचार करने और अस्पताल में रहने के 70 प्रतिशत का खर्चा मुफ्त किया जायेगा । देश की बुनियादी दवादारु व्यवस्था की स्थापना में भी भारी प्रगति हुई है , कुछ क्षेत्रों में संबंधित नीतियों के सही कार्यांवयन से दवाओं के दामों में आम तौर पर तीस से चालीस प्रतिशत की गिरावट आयी है , बुनियादी चिकित्सा संस्थाओं की इलाज फीस भी घट गयी है ।

रिपोर्ट के अनुसार 2001 से 2010 तक के दस सालों में चीन सरकार के स्वास्थ्य व्यय का अनुपात कुल स्वास्थ्य लागत पूंजी में लगभग एक गुना बढ़ गया । जबकि व्यक्तिगत स्वास्थ्य व्यय का अनुपात तो कुल स्वास्थ्य लागत पूंजी में 60 प्रतिशत से घटकर तीस प्रतिशत तक हो गया है । चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के साथ साथ व्यक्तिगत स्वास्थ्य व्यय का अनुपात और अधिक घटेगा । इस के अलावा चीनी गर्भवतियों व प्रसूतियों और शिशुओं की मृत्युदर में बड़ी हद तक गिरावट आयी है , औसत व्यक्तिगत प्रत्याशी जीवनीय आयु भी लगातार बढ़ती जाती है , नागरिकों के स्वास्थ्थ स्तर में बड़ा सुधार आया है , प्रमुख स्वास्थ्य लक्ष्य विकासमान देशों में अग्रसर रहा है ।

12 वीं पंचवर्षिय योजना के दौरान चीन के सामने तेज सामाजिक व आर्थिक विकास , जनसंख्या की तेज बुढाई और स्वास्थ्य स्टाइल का तेज परिवर्तन आदि चुनौतियां फिर भी मौजूद हैं , स्वास्थ्य व्यवस्था का सुधार व विकास कुंजीभूत काल में है । छन चू ने चीनी चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार से अवगत कराते हुए कहा 2009 से 2011 तक के पांच प्रमुख चिकित्सा व स्वास्थ्य मुद्दों के सुधार में हुए परिणामों को सुदृढ़ किया जाएगा , औसत व्यक्तिगत प्रत्याशी जीवनीय आयु में एक साल की वृद्धि को केंद्रीय लक्ष्य बनाकर मूल चिकित्सा व स्वास्थ्य गारंटी व्यवस्था और बुनियादी दवादारु व्यवस्था को संपूर्ण बनाने और सार्वजनिक अस्पतालों को सुधारने पर जोर पकड़ा जाएगा । आगामी 2015 तक प्रारम्भिर ग्रामीण व शहरी बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्था संपूर्ण बनायी जायेगी , ताकि हरेक व्यक्ति को बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जा सके । जिस से नागरिकों का व्यक्तिगत चिकित्सा व्यय स्पष्टतः घटेगा और समूची चीनी जनता को इलाज करने का मौका मिलेगा ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040