वर्तमान में कुल 122 देश फिलीस्तीन राष्ट्र की स्थापना व संयुक्त राष्ट्र में उसकी भागीदारी का समर्थन करते हैं। लेबनान की यात्रा कर रहे फिलिस्तीनी राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने 17 अगस्त को बेरूत में उक्त बात कही।
उन्होंने 16 अगस्त को लेबनान पहुंचकर अपनी दो दिवसीय औपचारिक यात्रा शुरू की। इस दौरान उन्होंने लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल सुलेमान से मुलाकात की। लेबनानी नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन की भागीदारी का समर्थन व्यक्त किया। हाल में उसने फ़िलीस्तीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने का एलान किया।
इस साल जून में फ़िलीस्तीनी मुक्ति संगठन ने औपचारिक तौर पर घोषणा की कि वह संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन देश की मान्यता के लिए सितंबर में संयुक्त राष्ट्र जाएगा। वर्तमान में फ़िलीस्तीन और इज़राइल राजनयिक तरीकों से विभिन्न देशों का समर्थन मांग रहे हैं। इज़राइल का लक्ष्य फ़िलीस्तीन राष्ट्र की स्थापना के विरोध में 60 देशों का समर्थन हासिल करना है।
गौरतलब है कि अमेरिका, जर्मनी और इटली समेत कई देशों ने फ़िलीस्तीन राष्ट्र की स्थापना का विरोध करने के बारे में स्पष्ट रुख दिखाया है। जबकि अरब और अफ्रीकी देश फ़िलीस्तीन के समर्थक हैं।
(दिनेश)