ईरान नाभिकीय सवाल पर वार्ता बहाल करना चाहता है, लेकिन वह विपक्ष द्वारा दिए गए किसी भी तरह के दबाव को स्वीकार नहीं करेगा। रूस की यात्रा कर रहे ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सलेही ने 17 अगस्त को मॉस्को में यह बात कही।
रूसी विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव के साथ बातचीत के बाद सलेही ने संवाददाता सम्मलेन में ईरान के विचार प्रकट करते हुए कहा कि सहयोग व वार्ता नाभिकीय सवाल के समाधान का बेहतर रास्ता है। ईरान चरणों में सवाल के समाधान के बारे में रूस के सुझाव का समर्थन करता है। ईरान रूस के सुझाव पर विचार करेगा और इसके बाद दोनों देशों के विशेषज्ञ इसे सुधारेंगे।
गौरतलब है कि रूस के सुझाव के अनुसार ईरान विभिन्न चरणों के जरिए कदम ब कदम नाभिकीय सवाल व नाभिकीय कार्रवाही के संदर्भ में अन्तरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं तथा अंतर्राष्ट्रीय नाभिकीय ऊर्जा एजेंसी के सवालों का जवाब देगा। संबंधित पक्षों को भी अलग चरणों से ईरान पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध को उठाना चाहिए।
(ललिता)