Web  hindi.cri.cn
नेपाली प्रधानमंत्री से मिले चो योंगखांग
2011-08-18 10:28:22

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थायी कमेटी के सदस्य, केंद्रीय राजनीति व कानून समिति के महासचिव चो योंगखांग ने 17 अगस्त को काठमांडू में नेपाली प्रधानमंत्री झाला नाथ खनाल से मुलाकात की।

चो योंगखांग ने पहले चीनी प्रधानमंत्री वन च्यापाओ के अभिवादन व शुभकामनाएं पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नेपाल की राजनीतिक स्थिति महत्वपूर्ण दौर में है। नेपाल के विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद उन्हें ऐसा लगता है कि उन सबको शांति, संविधान निर्माण प्रक्रिया, व आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने तथा जन जीवन को सुधार करने की ज़बरदस्त इच्छा है। चीनी जनता को उम्मीद है कि नेपाल की विभिन्न पार्टियां मैत्रीपूर्ण विचार विमर्श मज़बूत कर जल्द ही सहमति हासिल करेंगी, ताकि शांति व संविधान निर्माण की प्रक्रिया समाप्त हो सके।

खनाल ने चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ, प्रधानमंत्री वन च्यापाओ आदि चीनी नेताओं का अभिवादन व शुभकामनाएं भी दी। । उन्होंने कहा कि वर्तमान में नेपाल में तमाम लोग जीवन में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा भी हासिल नहीं होती। देश में आर्थिक व सामाजिक विकास की जिम्मेदारी बहुत भारी है। चीन के पड़ोसी देश के रूप में चीन के शांतिपूर्ण विकास व समृद्दि पर नेपाल खुश है। उन्होंने लंबे समय में नेपाल की मदद करने के लिए चीन को धन्यवाद दिया, साथ ही उम्मीद जताई कि चीन नेपाल की ज्यादा मदद करेगा। नेपाल चीन के साथ सरकार व राजनीतिक पार्टियों के बीच आदान प्रदान, विभिन्न क्षेत्र में सहयोग और दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने को तैयार है।

इसके अलावा चो योंगखांग ने नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (यूनीफाइड मार्क्सवादी लेनिनवादी) प्रमुख माधव कुमार नेपाल से भी मुलाकात की।

(दिनेश)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040