यूरोस्टेट यानी यूरोपीय संघ के सांख्याकि ब्यूरो ने 17 तारीख को ताजा आंकडे देकर कहा कि यूरोपीय संघ के सदस्य देशों में गत जुलाई में मुद्रास्फीति कुछ नीचे गिर गई है।
आंकड़ों के अनुसार गत जुलाई में यूरोजोन के 17 देशों में सालाना मुद्रास्फीति दर 2.5 प्रतिशत रही।यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों में यह दर 2.9 प्रतिशत दर्ज हुई।गत जून माह में ये दोनों दरें क्रमशः 2.7 प्रतिशत और 3.1 प्रतिशत दर्ज की गई थीं।
जुलाई में आरलैंड,स्वीड और नीदरलैंड आदि देशों में मुद्रास्फीति-दर अपेक्षाकृत कम थी,जबकि ग्रीस और रुमानिया आदि देशों में वह अपेक्षाकृत अधिक जताई गई।
विश्लेषण के आधार पर ऐसा कहा जा सकता है कि जुलाई में मुद्रास्फीति-दर इसलिए कुछ कम हुई,क्योंकि वस्त्रों और गृह सामानों के दामों में थोड़ी तेज गिरावट आई।