Web  hindi.cri.cn
नेपाली नेताओं से मिले चो योंगखांग
2011-08-17 16:45:02

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी केंद्रीय राजनीतिक ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य, केंद्रीय राजनीति व कानून समिति के सचिव चो योंगखांग ने 16 अगस्त को काठमांडू में नेपाली उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री उपेंद्र यादव से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने नेपाली संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी(माऊवादी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल (प्रचंड) आदि मुख्य राजनीतिक दलों के नेताओं से भी भेंट की।

यादव से मुलाकात के दौरान चो योंगखांग ने कहा कि नेपाल के मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश के रूप में चीन को उम्मीद है कि नेपाल शांतिपूर्ण व स्थिर ढंग से विकास करने के साथ-साथ समृद्ध होगा।

यादव ने पुनः दोहराया कि नेपाल ढृढ़ रूप से एक चीन की नीति का समर्थन करता है। किसी भी संगठन को नेपाल की प्रादेशिक भूमि पर चीन-नेपाल संबंधों को कमज़ोर करने की इजाजत नहीं है।

प्रचंड से मुलाकात के दौरान खांग ने कहा कि वर्तमान में नेपाल की राजनीतिक स्थिति महत्वपूर्ण दौर में है। उन्होंने विश्वास जताया कि नेपाली संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों के नेता एक साथ वार्ता कर विभाजन की समस्या का हल करने के अलावा विचार-विमर्श के ज़रिए सहमति प्राप्त करेंगे, और शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रगति होगी। चीन नेपाल के शांतिपूर्ण व स्थिर विकास में हरसंभव मदद देता रहेगा।

प्रचंड ने कहा कि नेपाली संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी देश के विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श करेगी और जल्द ही शांति व कानून व्यवस्था कायम करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। ताकि अर्थव्यवस्था के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जा सके। उन्होंने नेपाली संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ संपर्क बढ़ाने की उम्मीद जताते हुए कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी देश के प्रवंध का अनुभव सीखे, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। वहीं चो योंग खांग ने नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला से मुलाकात की।

(मीरा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040