चीन के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य, राज्य परिषद के उप प्रधान मंत्री ली क छ्यांग ने 17 तारीख को हांगकांग में 12वीं पंचवर्षीय योजना और चीन के भीतरी इलाके से हांगकांग के वित्तीय सहयोग के बारे में आयोजित एक मंच पर भाषण दिया और केंद्र सरकार की कई ऐसी नई नीतियां घोषित कीं,जो हांगकांग के आगे विकास और हांगकांग व भीतरी इलाके के बीच गहरे सहयोग का साथ देती हैं।
ली क छ्यांग ने कहा कि चीनी केंद्रीय सरकार ने हांगकांग के और अधिक विकास और भीतरी इलाके और हांगकांग के बीच वित्तीय सहयोग के लिए नये कदम उठाए हैं। इस से जाहिर है कि एक देश दो व्यवस्थाओं की नीति के तहत हांगकांग को प्राथमिकता दी जा रही है। इन वित्तीय सहयोगी कदमों में बड़े पैमाने पर भीतरी इलाके का हांगकांग के प्रति खुलेपन का स्तर बढ़ाना,हांगकांग के अंतर्राष्ट्रीय वित्त केंद्र का स्थान प्रगाढ़ करना, हांगकांग का अपतटीय चीनी य्वान व्यापार केंद्र बनने का समर्थन करना और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग में हांगकांग की भागीदारी का समर्थन करना शामिल है। इस के अलावा भीतरी इलाके और हांगकांग की कंपनियों के विदेशों में प्रवेश करने का समर्थन करना और क्वांगतुंग,हांगकांग और मकाओ के आपसी सहयोग में हांगकांग की महत्पूर्ण भूमिका को रेखांकित करना भी इन कदमों में शामिल है।(होवेइ)