लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद के अध्यक्ष मुस्तफा जलील ने ज़ोर देते हुए कहा कि कोई भी राजनीतिक वार्ता शुरू होने से पहले मोअम्मर गद्दाफी को अपने पद से हटना चाहिए। 16 अगस्त को आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में उन्होंने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद ने गद्दाफी सरकार और संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि अब्देलिलाह खातिब के साथ कोई भी वार्ता नहीं की। उनके मुताबिक लीबिया संकट के बारे में कोई भी राजनीतिक वार्ता राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद के साथ की जानी चाहिए, क्योंकि संक्रमणकालीन परिषद लीबियाई जनता की ओर से है। गद्दाफी का इस्तीफा और परिजनों के साथ लीबिया से हटना वार्ता करने की शर्त है।
संयुक्त राष्ट्र के लीबियाई मामले के विशेष प्रतिनिधि अब्देलिलाह ने 16 अगस्त को कहा कि संघर्ष खत्म करने और लीबियाई जनता की वैध मांग पूरी करने के लिए वे लीबिया जाकर मध्यस्थता करने को तैयार हैं। उन्होंने लीबियाई परिषद व सरकार के प्रतिनिधि और कई लीबियाई नागरिकों के साथ मुलाकात की , लेकिन किसी भी पक्ष ने वार्ता करने का वादा नहीं किया।
लीबियाई सरकार के प्रवक्ता मूसा इब्राहिम ने राजधानी त्रिपोली में कहा कि अल-बारका और ज़वियाह समेत कई अहम शहर सरकार के नियंत्रण में हैं। लेकिन अन्य शहरों में सरकारी सेना व सरकार विरोधी बलों के बीच घमासान लड़ाई जारी है। (दिनेश)