कोरिया गणराज्य व अमेरिका की नौ सेनाओं के बीच 15 से 25 अगस्त तक दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर पोहांग में संयुक्त आतंकवाद विरोधी सैन्याभ्यास चल रहा है। कोरिया गणराज्य की नौ सेना की कमान ने 17 अगस्त को यह बात कही।
बताया जाता है कि सैन्याभ्यास में कोरिया गणराज्य व अमेरिका के क्रमशः 100 व 50 से अधिक सैनिक कई तरह का प्रशिक्षण कर रहे हैं।
जनवादी कोरिया की केन्द्रीय समाचार एजेंसी ने 16 अगस्त को संयुक्त सैन्याभ्यास की निंदा करते हुए कहा कि यह जनवादी कोरिया के खिलाफ आक्रमणकारी युद्ध की शुरुआत है, जिससे उनकी जंगी प्रवृति फिर से प्रतिबिंबित हुई है।
(ललिता)