ईरान रूस द्वारा प्रस्तुत विभिन्न चरणों के जरिए नाभिकीय सवाल के समाधान करने वाला प्रस्ताव स्वीकार करने के साथ ही संबंधित पक्षों के साथ सहयोग करने को तैयार है। ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदी नेजाद ने 16 अगस्त को तेहरान में उक्त बात कही।
ईरानी प्रथम नाभिकीय वार्ताकार सईद जालीली ने भी इसी तरह का बयान दिया। उन्होंने कहा कि रूस द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव संबंधित क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय सहयोग, विशेषकर शांतिपूर्ण नाभिकीय सहयोग से संबंधित वार्ता के लिए लाभदायक है। ईरान वार्ता के जरिए सहयोग का पक्षधर है, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, चीन और जर्मनी ईरान के साथ उक्त सहयोग को मूर्त रूप देने के लिए कोशिश करेंगे।
वहीं रूसी उप विदेश मंत्री सेर्गेई रयाकोव ने मास्को में कहा कि गतिरोध में पड़े ईरान के नाभिकीय मसले के हल के लिए ईरान व अन्य छह पक्षों द्वारा स्वीकृत रियायत प्रस्ताव की खोज की जानी चाहिए। इस सवाल के समन्वय में रूस को कोई उपलब्धि हासिल नहीं हुई है, लेकिन वह कोशिश जारी रखेगा।
(श्याओ थांग)