चीनी उप प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 16 अगस्त को दोपहर बाद हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक चंग यिनछ्वान से मुलाकात की और हाल में हांगकांग की स्थिति व सरकारी कार्य रिपोर्ट सुनी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हांगकांग पर ध्यान देती है। मातृभूमि में वापस लौटने के बाद से लेकर अब तक"एक देश दो व्यवस्थाएं","हांगकांग पर हांगकांग वासियों का प्रशासन","उच्च स्तरीय स्वशासन"और"बुनियादी कानून"आदि नीतियों व कानूनों का गहन रूप से कार्यान्वयन किया जा रहा है। यहां की आम स्थिति बेहतर है। उन्हें आशा है कि चंग यिनछ्वान के नेतृत्व वाली मौजूदा हांगकांग सरकार विभिन्न क्षेत्रों में ज्यादा ठोस उपलब्धियां प्राप्त करेगी।
ली खछ्यांग ने ज़ोर देते हुए कहा कि 12 वीं पंचवर्षीय योजना बनाने के दौरान देश ने हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार की राय सुनी और पहली बार हांगकांग व मकाओ की नीतियों के समर्थन वाले विषय शामिल किए। यह सिर्फ़ हांगकांग का समर्थन ही नहीं, बल्कि देश की आवश्यकता भी है। उन्हें विश्वास है कि केंद्र सरकार और मातृभूमि के जबरदस्त समर्थन से विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार व हांगकांग के विभिन्न तबकों की समान कोशिशों के जरिए इस क्षेत्र का निर्माण व विकास और बेहतर होगा।
(श्याओ थांग)