चीनी उप प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 16 अगस्त को हांगकांग में व्यापारिक व व्यावसायिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
हांगकांग के कई संबंधित संगठनों के प्रतिनिधियों ने हांगकांग और मुख्यभूमि के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने का सुझाव पेश किया। इसे सुनने के बाद ली खछ्यांग ने कहा कि हांगकांग के विकास में व्यापारिक व व्यावसायिक जगतों की अहम भूमिका है। चीन की मुख्य भूमि हांगकांग के साथ सेवा उद्योग सहयोग बढ़ाएगी। विश्वास है कि हांगकांग मौके का फायदा उठाकर मुख्य भूमि के साथ और व्यापक विकास साकार करेगा।
(ललिता)