चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के अस्थाई सदस्य,केंद्रीय राजनीति व कानून-कमेटी के सचिव चो योंग-खांग ने 16 तारीख को काठमांडू पहुंचकर नेपाल की औपचारिक व मैत्रीपूर्ण यात्रा शुरू की।
हवाई अड्डे पर उन्होंने अपने एक लिखित बयान में कहा कि चीन और नेपाल के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद पिछले 56 वर्षों में विश्वास व मैत्री सुदृढ़ होती जा रही है और एक दूसरे का समर्थन होता गया है।चीन और नेपाल दोनों विकासशील देश हैं।अच्छे पड़ोसियों जैसे मैत्रीपूर्ण संबंधों का विकास करने और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने से दोनों देशों और दोनों देशों की जनता को ही नहीं,बल्कि इस क्षेत्र में शांति,स्थायित्व व समृद्धि को भी लाभ मिलेगा।
चो योंग-खांग ने यह भी कहा कि वे आपसी विश्वास,दोस्ती एवं सहयोग को बढाने की अभिलाषा लेकर नेपाल आए हैं और इस की प्रतीक्षा में हैं कि वे नेपाल की सरकार और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ दोनों देशों की पार्टियों के बीच रिश्तों व समान रूचि वाले सवालों पर रायों का आदान-प्रदान करेंगे,जिससे कि चीन और नेपाल की परंपरागत मैत्री और अधिक मजबूत हो जाए और दोनों देशों की चतुर्मुखी सहयोगी साझेदारी को पीढी-दर-पीढी आगे बढाया जाए।
नेपाल चो योंग-खांग की वर्तमान 5 एशियाई देशों की यात्रा का पहला पड़ाव है।वे नेपाल के बाद लाओस,कंबोचिया,ताजेकिस्तान और मंगोल गणराज्य की भी यात्रा करेंगे।