Thursday   Aug 21th   2025  
Web  hindi.cri.cn
हांगकांग के विभिन्न जगत चीनी उप प्रधान मंत्री ली को छांग के दौरे पर आशा बांधे हुए हैं
2011-08-16 17:22:38

दोस्तो , चीनी उप प्रधान मंत्री ली को छांग 16 अगस्त को तीन दिवसीय सर्वेक्षण दौरा करने के लिये हांगकांग पहुंच गये । हांगकांग के विभिन्न जगतों का ध्यान इसी सर्वेक्षण दौरे पर केंद्रित हुआ है । 

उप प्रधान मंत्री बनने के बाद ली को छांग पहली बार हांगकांग गये हैं । हांगकांग पहुंचने के बाद उप प्रधान मंत्री ली को छान चीनी 12वीं पंचवर्षिय योजाना और हांगकांग व भीतरी क्षेत्र के आर्थिक व्यापार व वित्तीय सहयोग व विकास मंच में भाग लेंगे , फिर हांगकांग के विभिन्न जगतों के व्यक्तियों के साथ बातचीत व विचारों का आदान प्रदान कर देंगे । रिपोर्ट के अनुसार 16 अगस्त के दोपहर बाद उप प्रधान मंत्री ली को छांग हांगकांग के एक साधारण परिवार को देखने जायेंगे और निवास तथा मुद्रास्फीति के मुकाबले में हांगकांग वासियों के सामने खड़ी मुश्किलों का पता लगायेंगे , साथ ही हांगकांग के रोजगारी मामले को लेकर व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र का दौरा भी करेंगे ।

हांगकांग के वीतुंग गांववासियों ने जब उप प्रधान मंत्री ली को छांग के अपनी कम्युनिटी के दौरे पर आने की खबर सुनी , तो वे उप प्रधान मंत्री ली को छांग के साथ अपने निवास मामले पर बातचीत करना चाहते हैं । सेवा से निवृत बुजुर्ग वांग ने संवाददाता से कहा मैं उन्हें यहां के पर्यावरण , रहन सहन और सरकारी मकानों से अवगत करा दूंगा । मेरे घर में वास्तविक मुश्किल भी है , घरवाले ज्यादा ही नहीं , एक साथ रहते भी हैं , पर जगह बहुत तंग है , मकान काफी छोटा है , और तो और मकानों का किराया भी बहुत महंगा है ।

काफी ज्यादा हांगकांग वासियों को उम्मीद है कि उप प्रधान मंत्री ली को छांग इस बार हांगकांग समाज के लिये और ज्यादा बेहतर मौका तथा खुशखबरी ला देंगे । इस के अलावा उप प्रधान मंत्री ली को छांग हांगकांग पहुंचने के दिन हांगकांग के उद्योग व वाणिज्य जगत के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे और उन की रायें सुनेंगे ।

उद्योग व वाणिज्य जगत के कुछ गणमान्य व्यक्तियों का कहना है कि उप प्रधान मंत्री ली को छांग विश्व वित्तीय संकट के मौके पर उच्च स्तरीय वित्तीय प्रतिनिधि मंडल को लेकर हांगकांग के दौरे पर आये हैं और हांगकांग के समर्थन में जबरदस्त कदम भी निर्धारित कर चुके हैं , जिस से हांगकांग के विकास में निश्चय ही नया निखार आयेगा । बैंक ओफ चाइना के हांगकांग उप कार्यकारी महा निदेशक वांग शी शूंग ने कहा कि बाजार हांगकांग के वित्तीय विकास के समर्थन में केंद्रीय सरकार की नयी नीतियों पर आशा बांधे हुए है ।

सब लोग यह आशा करते हैं कि यदि पारगमन व्यापार में रनमिनपी के अदायगी दायरे का विस्तार किया जायेगा , तो हांगकांग के लिये अवश्य ही और अच्छा होगा ।

इधर सालों में पारगमन व्यापार में रनमिनपी की अदायगी जैसी सिलसिलेवार नीतियों का प्रयोगात्मक कार्यांवयन किये जाने की वजह से हांगकांग में बैंकों में जमा रनमिनपी में भारी इजाफा हुआ है , गत जून के अंत तक यह धनराशि पांच खरब 53 अरब 60 करोड़ य्वान तक पहुंच गयी । हांगकांग में ट्रीज़र बाण्ड बाजार की मांग के मद्देनजर चीनी वित्त मंत्रालय ने हांग कांग में 20 अरब य्वान का ट्रीज़र बाण्ड जारी करने का फैसला कर लिया है , इस बार उप प्रधान मंत्री ली को छांग हांगकांग में यह ट्रीजर बाण्ड जारी करने की रस्म में उपस्थित होंगे । इस बात को लेकर वांग शी शूंग ने कहा कि हांगकांग में रनमिनपी ट्रीजर बाण्ड को बराबर स्वागत मिलता है । मौजूदा ट्रीजर बाण्ड जारी करने से अभिव्यक्त हुआ है कि केंद्रीय सरकार हांगकांग के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के स्थान का ख्याल व समर्थन करती है , दूसरी तरफ यह हांगकांग के रनमिनपी बाजार के विकास का तकाजा भी है ।

चीनी ट्रीजर बाण्ड एक बहुत अच्छा निवेश जोखिम रहित साधन है , वर्तमान में चीनी ट्रीजर बाण्ड का अनुपात सकल राष्ट्रीय उत्पाद में करीब 44 प्रतिशत बनता है , यह अनुपात काफी नीचा है , जो अमरीका , जापान व इटली आदि देशों से कम है ।

वांग शी शूंग का विचार है कि वर्तमान अमरीकी सुपर सोवरण साख का दर्जा गिरने और यूरोपीय व अमरीकी कर्ज संकट बना रहने से चीनी ट्रीजर बाण्ड बेचने के लिये मददगार सिद्ध होगा ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040