चीनी उप प्रधानमंत्री ली खछ्यांग 16 अगस्त के दोपहर हांगकांग पहुंचकर अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू की। हवाई अड्डे पर पहुंचते समय उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वे हांगकांग के बारे में समझ को गहरा करने के लिए ज़्यादा जगहों का दौरा करना चाहेंगे और लोगों की मन की बातें सुनेंगे।
ली खछ्यांग ने कहा कि देश की 12वीं पंचवर्षीय योजना में हांगकांग संबंधी विषय में चीन की केंद्र सरकार द्वारा हांगकांग के विकास का समर्थन प्रतिबिंबित हुआ है। इस बार उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा हांगकांग का समर्थन करने संबंधी नए कदम उठाए हैं। 17 अगस्त के मंच पर वे इस बारे में भाषण देंगे।
16 अगस्त के तीसरे पहर ली खछ्यांग हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के गर्वनर जङ ईंगछ्वैन से मुलाकात करेंगे, हांगकांग मकान कमेटी, वृद्ध सदन और आम नागरिक परिवार का दौरा भी करेंगे। वे हांगकांग के मज़दूर व वाणिज्य जगत के सूत्रों के साथ हांगकांग के आर्थिक व सामाजिक विकास पर भी चर्चा करेंगे।
(श्याओयांग)