चीनी उप प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 16 अगस्त को हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचकर देश की 12वीं पंचवर्षीय योजना व भीतरी इलाके व हांगकांग के आर्थिक व व्यापारिक सहयोग विकास मंच और हांगकांग विश्वविद्यालय की सौवीं वर्षगांठ आदि कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर वे हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र का दौरा भी करेंगे।
चीनी उप प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद यह ली खछ्यांग की पहली हांगकांग यात्रा है।
इस वर्ष चीन के एन.पी.सी और सी.पी.पी.सी.सी दो सम्मेलनों में आगामी पांच वर्षों में चीन का विकास कार्यक्रम पारित हुआ, जिसमें हांगकांग व मकाओ को स्वतंत्र रूप से चार्टर बनाया गया। विकास कार्यक्रम के अनुसार, चीन सरकार स्पष्ट रूप से हांगकांग के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय, व्यापारिक व जहाजरानी केंद्र के स्थान का समर्थन करती है और चीन के भीतरी इलाके के हांगकांग के बीच आर्थिक सहयोग को और घनिष्ट कर सीईपीए (भीतरी इलाके व हांगकांग के बीच और घनिष्ट आर्थिक व व्यापारिक संबंधों की स्थापना संबंधी प्रबंध) का समर्थन भी करती है।
इसी पृष्ठिभूमि में ली खछ्यांग की हांगकांग यात्रा ने लोगों का बड़ा ध्यान खींचा है। यात्रा के दौरान, ली खछ्यांग हांगकांग के लोगों के घरों में जाकर हांगकांग के विभिन्न तबकों के लोगों से मिलेंगे और हांगकांग की विभिन्न स्थानों का दौरा भी करेंगे।
(श्याओयांग)