आगामी पांच वर्षों में तिब्बत में जल संसाधन परियोजना के निर्माण के लिए चीन 1161 करोड़ 60 लाख युआन खर्च करेगा। तिब्बत के जल संसाधन विभाग ने इसकी जानकारी दी।
बताया जाता है कि, आगामी पांच वर्षों में तिब्बत में कुल 16 बड़ी जल संसाधन परियोजनाओं का निर्माण होगा। जिसके तहत, तिब्बत पूर्ण रूप से किसानों व चरवाहों की पेयजल की सुरक्षा समस्या का समाधान किया जाएगा और पन बिजली तिब्बत के हर एक कस्बे व गांव में पहुंच सकेगी।
आंकड़े बताते हैं कि पिछले पांच वर्षों में तिब्बत में जल संसाधन परियोजना के निर्माण के लिए कुल 699 करोड़ 80 लाख युआन पूंजी खर्च की गयी और 16 लाख 20 हज़ार किसानों व चरवाहों के पेयजल की सुरक्षा समस्या और 9 करोड़ 5 लाख 30 हज़ार किसानों व चरवाहों की बिजली समस्या का समाधान किया है।
(श्याओयांग)