इराक में 15 अगस्त को कई हिंसक हमलों में कम से कम 60 लोग मारे गए, जबकि 260 से ज़्यादा घायल हुए।
अन्य शहरों की तुलना में शांत कुत में मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है। अब तक वहां हुए विस्फोटों में कम से कम 34 लोग मारे गए। इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का गृहनगर तिकरित और अन्य स्थानों के आतंकवाद विरोधी कमांड केंद्र, पुलिस स्टेशन आदि सुरक्षा संस्थाओं में आत्मघाती बम हमले हुए। जिनसे कम से कम 10 से अधिक पुलिसकर्मी व सैनिक मारे गए।
हालांकि अब तक किसी व्यक्ति या संगठन ने हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन इराक में तैनात अमेरिकी सेना ने इन हमलों के पीछे अल-कायदा का हाथ होने की आशंका जताई है।
संयुक्त राष्ट्र सहासचिव बान की मून ने उसी दिन में अपने प्रवक्ता के ज़रिए दिए बयान में इराक में हुई आतंकी घटनाओं को कड़ी निंदा की। उन्होंने इराकी नागरिकों से अपील की कि हिंसक कार्रवाईयों का विरोध करें। साथ ही सभी इराकी राजनीतिक नेताओं से मिलकर जातीय वार्ता व अन्य मसलों का शांतिपूर्ण ढंग से समाधान करने का आग्रह भी किया, ताकि देश में शांति कायम हो सके।
(मीरा)