Web  hindi.cri.cn
इराक में कई विस्फोट, संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने की निंदा
2011-08-16 15:10:15

इराक में 15 अगस्त को कई हिंसक हमलों में कम से कम 60 लोग मारे गए, जबकि 260 से ज़्यादा घायल हुए।

अन्य शहरों की तुलना में शांत कुत में मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है। अब तक वहां हुए विस्फोटों में कम से कम 34 लोग मारे गए। इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का गृहनगर तिकरित और अन्य स्थानों के आतंकवाद विरोधी कमांड केंद्र, पुलिस स्टेशन आदि सुरक्षा संस्थाओं में आत्मघाती बम हमले हुए। जिनसे कम से कम 10 से अधिक पुलिसकर्मी व सैनिक मारे गए।

हालांकि अब तक किसी व्यक्ति या संगठन ने हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन इराक में तैनात अमेरिकी सेना ने इन हमलों के पीछे अल-कायदा का हाथ होने की आशंका जताई है।

संयुक्त राष्ट्र सहासचिव बान की मून ने उसी दिन में अपने प्रवक्ता के ज़रिए दिए बयान में इराक में हुई आतंकी घटनाओं को कड़ी निंदा की। उन्होंने इराकी नागरिकों से अपील की कि हिंसक कार्रवाईयों का विरोध करें। साथ ही सभी इराकी राजनीतिक नेताओं से मिलकर जातीय वार्ता व अन्य मसलों का शांतिपूर्ण ढंग से समाधान करने का आग्रह भी किया, ताकि देश में शांति कायम हो सके।

(मीरा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040