संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमालिया के सभी पक्षों से अपील की कि वे अगले महीने होने वाले सलाहकार सम्मेलन में शामिल होकर जल्द ही राजनीतिक रोड मैप तैयार करें।
सुरक्षा परिषद के इस महीने के अध्यक्ष, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने 15 अगस्त को पत्रकारों से कहा कि सोमालिया की समस्या के विशेष प्रतिनिधि औगस्टिन मैक्सी जिया द्वारा 4 से 6 सितंबर के बीच होने वाले सलाहकार सम्मेलन संबंधी काम का सुरक्षा परिषद समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में अगले एक साल में सोमालिया की अंतरिम संघीय संस्था के प्रमुख कार्य व महत्वपूर्ण मामले पर रोड मैप प्राप्त होगा। इसके बारे में निश्चित समय सीमा तय की जाएगी। सुरक्षा परिषद ने सोमालिया की अंतरिम संघीय संस्था, स्थानीय और क्षेत्रीय सरकार व अन्य जुड़े पक्षों से अपील की कि वे रचनात्मक तथा उत्तरदायी रुप से इस सम्मेलन में शामिल हों और जल्द ही रोड मैप हासिल करें।
इसके साथ ही सुरक्षा परिषद ने पुनः दोहराया कि उन्होंने सोमालिया की अस्थिर स्थिति के बारे में अधिक ध्यान दिया है। सुरक्षा परिषद ने जोर दिया कि सभी संबंधित पक्षों को सहयोग से शांतिपूर्ण और स्थिर रणनीति प्राप्त करनी चाहिए।
वहीं सुरक्षा परिषद ने सोमालिया में सूखा पड़ने पर चिंता जताते हुए संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न सदस्य देशों को सोमालिया को दान देने के लिए सहायता करने का आग्रह भी किया। सुरक्षा परिषद ने यह मांग की कि सोमालिया के विभिन्न पक्षों व सुरक्षा बलों को राहत सामग्री सुरक्षित और सही समय पर अच्छी तरह जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे। उन्होंने सूखा प्रभावित लोगों व मानवीय राहत सामग्री की आपूर्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने का वादा भी किया।
(मीरा)